खबरिस्तान नेटवर्क, कंगना रनौत की धाकड़ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म को सफल बनाने के लिए इसके स्टार प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वहीं, बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने भी फिल्म का सपोर्ट किया है। इस लिस्ट में दबंग सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है। सलमान ने कंगना की आने वाली फिल्म को लेकर धाकड़ की टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इस ट्रेलर के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'धाकड़ की पूरी टीम को शुभकामनाएं।'सलमान के इस पोस्ट पर कंगना ने भी जवाब देने में देरी नहीं की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर सलमान खान को अपने अंदाज में धन्यवाद कहा है। कंगना ने सलमान की इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा, 'Thank You My Dabbang Hero, Heart of Gold" मैं फिर कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं। पूरी धाकड़ टीम की तरफ से धन्यवाद।'

लोगों ने की जमकर तारीफ
सलमान खान की इस पोस्ट पर अब दोनों ही स्टार के फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। लोग कमेंट सेक्शन में जाकर एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'अरे वाह ये क्या कर दिया सलमान सर ने...दिल खुश कर दिया।' वहीं, एक फैन ने लिखा, 'लव यू भाईजान।' इसके अलावा कई यूजर इस पोस्ट पर प्यार जताते हुए हार्ट इमोजी भी शेयर किया है।
बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो लोगों को काफी पसंद आया था। ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक कंगना के एक्शन अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन सीन से लोगों को चौंकाने वाली हैं। यह पहला मौका है जब कंगना इस तरह की किसी फिल्म में काम कर रही है। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में अर्जुन रामपाल निगेटिव रोल में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है।