खबरिस्तान नेटवर्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपना वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है। आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। आलिया भट्ट अपने फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती है।

आलिया ने लिखा...हम तो सिर्फ कार्डियो के प्यार में भीगे भीगे
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आलिया भट्ट कार्डियो एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह अपने पति रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के गाने 'तेरे प्यार में' इंजॉय करती कर रही हैं। आलिया भट्ट ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, फिलहाल, 'हम तो सिर्फ कार्डियो के प्यार में भीगे भीगे।' आलिया भट्ट के इस वीडियो पर फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक रिएक्शन दे रहे हैं