बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन को लेकर फिल्म बनायेंगे एटली



फिल्म को लेकर वरुण और एटली के बीच कई बार चर्चा भी हो चुकी है

खबरिस्तान नेटवर्क, मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने फिल्मकार एटली , वरूण धवन को लेकर फिल्म बना सकते हैं। एटली इन दिनों शाहरुख खान को लेकर जवान बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि जवान के बाद एटली एक और बॉलीवुड फिल्म का निर्देशन करने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वरुण धवन नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर वरुण और एटली के बीच कई बार चर्चा भी हो चुकी है। यह फिल्म थेरी का रीमेक होगी।


 इस फिल्म का निर्माण पहले केवल एटली ही करने वाले थे, लेकिन अब उनके साथ प्रोड्यूसर मुराद खेतानी का नाम भी जुड़ गया है। यह फिल्म इसी साल जून से सितंबर के बीच शुरू हो सकती है। गौरतलब है कि फिल्म थेरी वर्ष 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें दलपति विजय नजर आए थे। फिल्म में सामंथा और एमी जैक्सन भी अहम भूमिकाओं में थीं।

Related Tags


khabritsan news bollywood news Atlee film on Bollywood actor Varun Dhawan

Related Links



webkhabristan