बॉयफ्रेंड केएल राहुल के कपड़े पहने दिखीं अथिया शेट्‌टी, यूजर्स ने किया नोटिस

दोनों ने ही अपने रिश्ते को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया है।

दोनों ने ही अपने रिश्ते को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया है।



अथिया और केएल राहुल एक साथ नजर आए।

वेब ख़बरिस्तान। अभिनेता अहान शेट्टी की फिल्म तड़प के प्रीमियर पर अथिया और केएल राहुल एक साथ नजर आए। सोशल मीडिया यूजर्स ने एक गजब का पॉइंट पकड़ा है। एक दुसरे के कपड़े उधार लेने का। हालाँकि दोनों ने ही अपने रिश्ते को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया है। मगर इनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स पर एक-दूसरे के लिए इनका प्यार देखा जा सकता है। अथिया के जन्मदिन पर राहुल ने एक इंस्टा पोस्ट में अथिया को टैग करते हुए लिखा था- हैप्पी बर्थडे माय लव। इतना ही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान अथिया भी लंदन गईं थीं।


अथिया ने कहा था – राहुल उन्हें वीडियो कॉल करें

पिछले दिनों राहुल ने अपने फॉलोअर्स से सुझाव मांगा था कि उन्हें अपना दिन कैसे बिताना चाहिए। इसपर अथिया ने एक प्यारा सजेशन दिया था कि राहुल उन्हें वीडियो कॉल करें। अथिया ने लिखा था, "यू शुड डेफ्स फेसटाइम मी।" राहुल ने बिल्ली की कॉस्टयूम में एक व्यक्ति के साथ पोज देते हुए कैमरे की तरफ देखते हुए फोटो शेयर की और लिखा था, "हमारा चेहरा ऐसा होता है जब आप वीडियो कॉल नहीं उठाती हैं।"

Related Tags


athiya shetty kl rahul athiya shetty and kl rahul athiya shetty boyfriend athiya shetty age athiya shetty movies athiya shetty net worth athiya shetty height kl rahul net worth kl rahul height kl rahul family kl rahul girlfriend kl rahul marriage

Related Links