खबरिस्तान नेटवर्क, मुंबई। अमेजन मिनी टीवी ने मनोरंजक एवं प्रेरक धारावाहिक फिजिक्स वाला की घोषणा की।तकनीकी शिक्षा यूनीकॉर्न फिजिक्स वाला के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अलख पांडे की उत्साहजनक जीवन से प्रभावित इस धारावाहिक में श्रीधर दुबे मुख्य भूमिका में है।

'फिजिक्स वाला' एक उन्नत एवं अत्यधिक सस्ती शिक्षा प्रणाली के युवा एवं बेहतरीन एक शिक्षक की यात्रा की कहानी है। एक ऐसे शिक्षक की शानदार, जिसने सफलता के लिए उद्यमशीलता का रास्ता अपनाया और शिक्षण के अपने जुनून को एक सफल पेशे में बदलने के लिए वित्तीय बाधाओं से कहीं अधिक संघर्ष किया। उसकी यह यात्रा कॉर्पोरेट दिग्गजों के एकाधिकार और कई आंतरिक लड़ाइयों की चुनौतियों से पूर्ण है।
छह-एपिसोड की है यह वेब सीरीज़
छह-एपिसोड की यह वेब सीरीज़ दर्शकों को लाख चुनौतियों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करती है। अबाउट फिल्म्स द्वारा रचित और अभिषेक धंधरिया द्वारा निर्मित एवं निर्देशित यह सीरीज जल्द ही अमेज़न मिनी टीवी पर प्रसारित होगी।