पंजाब में आज सुबह सुबह बिजली कट लगेगा , जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आज होशियारपुर जिले में 66 के.वी. साधु आश्रम सब-स्टेशन की बस बार की जरूरी मुरम्मत के कारण सभी 11 के.वी. फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।
यह इलाके होंगे प्रभावित
इस दौरान बुलांबाड़ी चौक, शालीमार नगर, सर्विस क्लब, चर्च रोड, पुलिस लाइन, स्कीम नं. 10, चंडीगढ़ रोड, शिमला पहाड़ी, देव नगर, बहादुरपुर, नारायण नगर, बीरवल नगर, प्रीत नगर, अस्लामाबाद, चंडीगढ़ रोड, आकाश कालोनी, रविदास नगर, बसंत नगर, न्यू कालोनी, बजवाड़ा कलां, बजवाड़ा भट्ठा, छावनी, आर.सी. कैंप, किला वरूण, शेरगढ़, शांति नगर, सर्वानंद युनिवर्सिटी, पी.आर.टी.सी., बी.एस.एफ., खड़कां, चक्क साधु, पटियाड़ीयां, डल्लेवाल, ठरोली, बसी मुस्तफा, जहान खेलां, अलाहाबाद इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।