वेब खबरिस्तान, चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लगतार इंसाफ की मांग कर रहे उनके पिता ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने जनता के सामने आकर कहा कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा वह चुप बैठने वाले नहीं हैं। सरकार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ गोली चलाने वाले आरोपी नहीं असल आरोपी होमलैंड सोसाइटी में ही रहते हैं।
इसके साथ ही सिद्धू की मां चरण कौर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिद्धू को इंसाफ दिलाने के लिए हर गांव में कैंडल मार्च निकला जाए। उन्होंने ने कहा कि उन्हें सरकार से कोई उम्मीद नहीं है इसलिए वह अब शेरनी का रूप ले चुकी हैं और अपने बेटे को इंसाफ दिला कर रहेंगी। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ न मिला तो वह सड़कों पर उतरेंगे। इस दौरान उन्होंने लोगों से समर्थन की मांग की है और कहा कि अगर लोगों ने साथ न दिया तो वह अकेले ही धरने पर बैठ जाएंगे।