पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर आज वोटों की गिनती हो रही है। बता दें कि वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। इस बीच 45 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। बता दें कि चारों सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। कुल 63.91% मतदान हुआ था।
डेरा बाबा नानक में 9वें राउंड में कांग्रेस पिछड़ी
डेरा बाबा नानक में 9वें राउंड में कांग्रेस पिछड़ गई है। अब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा 505 वोट से आगे हो गए हैं। उन्हें 30,420 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा को 29,915 और बीजेपी के रविकरण सिंह काहलों को 3609 वोट मिले हैं।
बरनाला में बीजेपी ने आप को पछ़ाड़ा, पहुंची दूसरे नंबर पर
वहीं, बरनाला में 8वें राउंड की वोटिंग पूरी हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने लीड बरकरार रखी है। यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 2750 वोट से आगे हैं। लेकिन आप को बीजेपी ने पछाड़ दिया। आप उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल 9728 वोट मिले है। जबकि भाजपा उम्मीदवार दूसरे नंबर और कांग्रेस के उम्मीवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों नंबर एक पर चल हे हैं।
चब्बेवाल से आप आगे, 7 राउंड पूरे
चब्बेवाल में 7 राउंड पूरे हो चुके हैं। AAP की लीड 13,800 हो गई है। यहां आप के डॉ. इशांक चब्बेवाल को 22,019 वोट पड़े हैं। वहीं, कांग्रेस के रणजीत कुमार को 11,610 और भाजपा के सोहन सिंह ठंडल को 2652 वोट मिले हैं।
गिद्दड़बाहा में AAP आगे, मनप्रीत बादल तीसरे नंबर पर
गिद्दड़बाहा में आप उम्मीदवार डिंपी ढिल्लों 5536 वोट मिले हैं। वे 1044 वोटों से आगे हैं। वहीं, कांग्रेस से राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वडिंग को 4492 वोट और BJP के मनप्रीत बादल को 1015 वोट पड़े हैं।