जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी में रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ बंद रविवार को 5वें दिन भी जारी है। वहीं प्रदर्शन के दौरान 18 प्रदर्शनकारियों को कटरा पुलिस ने 3 दिन पहले गिरफ्तार किया था, जिनकी रिहाई की मांग के लिए और अधिक प्रदर्शनकारी भूख हड़ताल पर बैठ गए। बता दे कि नए रोपवे प्रोजेक्ट के बाद 45 से 50 मिनट में वैष्णो देवी भवन तक पहुंचा जा सकता है।
आम लोगों को रोजगार छिन जाने का डर
फिलहाल भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में चढ़ाई करके 6-7 घंटे लगते हैं। लेकिन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद श्रद्धालु को सिर्फ 1 घंटा लगेगा। रोपवे एक घंटे में 1000 लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकेगा। लेकिन इस रोपवे प्रोजेक्ट के बाद दुकानदारों, खच्चर संचालकों और पालकी चलाने वालों का रोजगार छिन जाएगा।
अनशन पर बैठे तीन लोगों की हालत बिगड़ी
वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने कटरा बंद की अवधि को अब 30 दिसंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया है। रोपवे परियोजना के विरोध में अनशन पर बैठे तीन आंदोलनकारियों की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर तीनों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने 25 दिसंबर से 72 घंटे के कटरा बंद का आह्वान किया था। लेकिन मांगे नहीं माने जाने पर शुक्रवार को समिति ने कटरा बंद को अगले 72 घंटे तक और बढ़ाने का ऐलान किया।
CM बोले- 40,000 लोगों का रोजगार छिनेगा
इस बीच, डिप्टी CM सुरिंदर चौधरी ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कहा- रोपवे प्रोजेक्ट का फैसला गलत है। यदि कटरा के लोग रोपवे परियोजना नहीं चाहते हैं, तो श्राइन बोर्ड और एलजी को उनकी बात सुननी चाहिए और समस्याएं हल करनी चाहिए। इससे 40 हजार लोगों का रोजगार छिन जाएगा।
प्रदर्शनकारी 20 लाख मुआवजा मांग रहे
रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ चले प्रदर्शन में मजदूर संघ के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह जामवाल और शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष मनीष साहनी भी शामिल हुए थे। उन्होंने रोपवे प्रोजेक्ट से प्रभावित होने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए ₹20 लाख का मुआवजा देने की मांग की थी। साथ ही प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास प्लान बनाने के लिए भी कहा था।
उपराज्यपाल ने कहा - जनवरी तक प्रोजेक्ट काम पूरा हो जाएगा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने रोपवे प्रोजेक्ट के स्थल का दौरा किया और कहा था- 90% काम पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि यह जनवरी तक पूरा हो जाएगा। कटरा में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा था कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ़ से घोषित रोपवे परियोजना का उद्देश्य तीर्थयात्रियों के लिए तेज और सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है।