जालंधर के मंडी रोड से आज श्री अमरनाथ यात्रा के लिए एक जत्था रवाना हुआ, जिसमें अनुज शरधा, गौरव राय, अरुण कुमार बंटी, नीरज, मोनू, हर्षित, पीयूष, अंक्षित कक्कड़, दिनेश, शाम लाल, बलराम, छोटू अभी, साहिल शर्मा सहित मोहल्ला निवासी शामिल थे।
तीन जुलाई से शुरू हुई यात्रा
अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू हुई थी और नौ अगस्त को रक्षा बंधन के साथ समाप्त होगी। शनिवार को 14,007 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन किए। इनमें 9796 पुरुष, 3587 महिलाएं, 201 बच्चे, 47 साधु, 6 साध्वियां, 3 ट्रांसजेंडर, 367 सुरक्षा बल के जवान शामिल थे। इसके साथ ही पवित्र गुफा के दर्शन करने वालों की संख्या 2,87, 098 हो गई है।