बठिंडा बस एक्सीडेंट में एक और मौत हो गई है। फाजिल्का के जड़वाला मीरा सांगला की रहने वाली रवनीत कौर की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर का पता चलते ही पूरे घर में मातम पसर गया है। रवनीत तलवंडी साबो के एक कॉलेज में पढ़ती थी और भाई का जन्मदिन मनाने के लिए घर जा रही थी। लेकिन रास्ते में ही बस का एक्सीडेंट हो गया।
सरकारी बस छोड़ पकड़ी प्राइवेट
मृतक लड़की के रिश्तेदारों ने बताया कि उनके छोटे भाई की 17 साल बेटी रवनीत कौर तलवंडी साबो के एक कॉलेज में 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। जो छुट्टियों में तलवंडी साबो से फाजिल्का आ रही थी। रोडवेज बस नहीं मिली तो उसने अपनी सहेलियों को छोड़कर प्राइवेट बस पकड़ ली। क्योंकि बठिंडा में उसके ताया का बेटा उसे लेने के लिए खड़ा था।
पीएम और सीएम कर चुके हैं मुआवजे का ऐलान
बठिंडा बस एक्सीडेंट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आर्थिक सहायता का ऐलान कर चुके हैं। पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। वहीं सीएम ने मृतक के परिवारों के लिए 3-3 लाख रुपए और घायलों के लिए फ्री ईलाज का ऐलान किया है।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
बस सवारियों ने बताया कि बारिश के बीच ड्राइवर बस को तेज स्पीड से चला रहा था। तभी सामने से एक बड़ा ट्राला आ गया। उससे बचने के लिए बस टर्न की गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। हादसा जीवन सिंह वाला गांव के पास हुआ था। बस सरदूलगढ़ से बठिंडा की तरफ जा रही थी। बस में करीब 50 लोग सवार थे।