मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार सुबह एक बड़े हादसे में बाल बाल बचे। दरअसल, वह फॉरेस्ट रिट्रीट में हॉट एयर बैलून की सवारी करने वाले थे। लेकिन तेज हवा के कारण बैलून उड़ नहीं सका। इसी दौरान जब उसमें हवा भरी जा रही थी तो बैलून नीचे झुक गया और निचले हिस्से में आग लग गई। उस वक्त सीएम मोहन यादव ठीक नीचे मौजूद थे। हालांकि, सुरक्षाकर्मी तुरंत अलर्ट हुए और आग पर काबू पा लिया गया।
दरअसल, सीएम गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में फेस्टिवल के चौथे संस्करण की शुरुआत करने पहुंचे थे। हॉट एयर बैलून की तैयारी के दौरान एयर मशीन में आग भड़क उठी। सुरक्षाकर्मियों ने ट्रॉली को संभाला और कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझा दी।
तेज हवा के चलते हुआ हादसा
हॉट एयर बैलून की देखरेख करने वालों ने बताया कि जिस वक्त मुख्यमंत्री बैलून में सवार हुए थे. उस वक्त हवा की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी। ऐसे में बैलून आगे नहीं बढ़ सका। जिसके चलते उसके निचले हिस्से में आग लग गई।
सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हुई - कलेक्टर अदिति
इसी बीच जिला कलेक्टर अदिति गर्ग ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कुछ माध्यमों में एयर बैलून हादसे को लेकर भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई है। वास्तव में माननीय मुख्यमंत्री केवल एयर बैलून देखने पहुंचे थे, सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हुई।