पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी 4 सीटों में से 3 सीटों पर जीत गई है। जबकि एक सीट कांग्रेस को मिली है। उप चुनाव पर मिली जीत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक्स पर जीत की खुशी जाहिर की है और कहा कि वह पंजाबियों को किए गए हर वादे को पूरा करेंगे।
सीएम मान ने एक्स पर लिखी यह बात
सीएम मान ने लिखा कि उपचुनावों में शानदार जीत के लिए पंजाबियों को बहुत-बहुत बधाई। केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी पूरे देश में दिन-प्रतिदिन ऊंचाइयां छू रही है। हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना भेदभाव और ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं। उपचुनावों के दौरान पंजाबियों से किए गए हर वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
जानें कौन-कौन जीता
चब्बेवाल से आप इशांक चब्बेवाल
डेरा बाबा नानक से आप गुरदीप सिंह रंधावा
बरनाला से कांग्रेस कुलदीप सिंह काला ढिल्लों
गिद्दड़बाहा से आप हरदीप सिंह ढिल्लों
इस कारण हुए चुनाव
2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब की चार विधानसभा सीटें खाली हुई थीं। आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की बरनाला सीट खाली हो चुकी है। वहीं होशियारपुर की चब्बेवाल सीट पर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के सांसद बनने के बाद सीट खाली है। गिद्दड़बाहा से पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। इन सभी चारों सीटों पर चुनाव हुए, जिसके नतीजे सामने आए हैं।