ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के लंबी में बीती रात 3 आरोपी जेल तोड़कर फरार हो गए। कैदियों के फरार होने की जानकारी जैसे ही पुलिसकर्मियों को पता चली तो थाने में हड़कंप मच गया। जब तक पुलिस की टीम आरोपियों को ढूंढती तब तक वह फरार हो चुके थे।
ASI समेत 3 पुलिसकर्मी
घटना के बाद थाना कबरवाला के ASI दविंदर कुमार और उप मुंशी नरिंदर सिंह पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है और 3 होम गार्ड समेत सभी पर केस दर्ज कर दिया गया है। पुलिस फरार हुए कैदियों की तलाश में जुटी हुई है। पर अभी तक किसी का भी पता नहीं चल पाया है।
4 दिन की रिमांड पर थे सभी
जानकारी मुताबिक फरार हुए तीनों कैदी अलग-अलग मामलों में जेल में बंद थे। कोर्ट ने पुलिस को 4 दिन की रिमांड पर भेजा था। पर शनिवार रात को ही आरोपी जेल तोड़कर फरार हो गए। अब पुलिस इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।