जालंधर ग्रामीण पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपी नकली डॉक्यूमेंट्स बनाकर लगभग 10 करोड़ रुपए की जमीन को धोखे से रजिस्टर्ड करवाने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों की पहचान दलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह और जयराम के रूप में हुई है।
10 एकड़ की जमीन को हथियाने की थी प्लानिंग
एसएसपी खख ने बताया तीनों आरोपी मिलकर बहादुर के गांव भाटिया में 10 एकड़ की जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्टर्ड करवाने की प्लानिंग बनाई थी। आरोपियों ने जमीन को हथियाने के लिए बड़े ही सावधानी जाली आधार काऱ् और जमीन के डॉक्यूमेंट्स तैयार करवा लिए थे।
आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा
एसएसपी खख ने आगे बताया कि शुरूआती जांच में जाली दस्तावेजों के इस नेटवर्क का पता चला है। गिरफ्तार आरोपियों को अन्य आपराधिक तत्वों के साथ उनके संभावित संबंधों की आगे की जांच के लिए पुलिस रिमांड लेने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।