ख़बरिस्तान नेटवर्क, शिमला : हिमाचल प्रदेश में कल से जिला परिषद काॅडर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर जायेंगे। लगभग 4700 कर्मचारी लम्बे वक्त से विभाग में मर्ज की मांग पर अडिग हैं लेकिन ना तो पूर्व की भाजपा सरकार ने उनकी इस मांग को पूरा किया व कांग्रेस सरकार ने आश्वासन जरूर दिया लेकिन करीब 9 महीने बीत जाने पर भी इनकी यह मांग पूरी नहीं की।
कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होंगे
हिमाचल प्रदेश जिला परिषद काॅडर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी 4700 जिला परिषद कर्मचारी कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी लम्बे समय से पंचायती राज विभाग या फिर ग्रामीण विकास विभाग में विलय करने की मांग है लेकिन इसे सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है।